नदबई में एडीजे कोर्ट की घोषणा पर बार-एसोसिएशन सदस्यों ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न


बार-एसोसिएशन ने कर रखा 28 जनवरी से कार्य बहिष्कार, एडीजे कोर्ट की घोषणा पर किया धरना समाप्त

नदबई।प्रदेश सरकार के बजट में नदबई मुख्यालय पर एडीजे कोर्ट की घोषणा होने पर नदबई बार-एसोसिएशन सदस्यों ने तहसील परिसर में आतिशबाजी व जयघोष के बीच मिठाई वितरति करते हुए जश्न मनाया। वही, कार्य बहिष्कार कर दिए जा रहे धरने को समाप्त कर दिया। गौरतलब है कि, नदबई मुख्यालय पर एडीजे कोर्ट की मांग को लेकर 28 जनवरी से बार-एसोसिएशन की ओर से कार्य बहिष्कार कर धरना दिया जा रहा। बाद में बजट में एडीजे कोर्ट की घोषणा होने पर बार-एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम सिंह के नेतृत्व में सदस्यों ने जयघोष के बीच आतिशबाजी करते हुए धरना स्थगित किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष लखन भातरा, धर्मवीर सिंह सिनसिनवार, गजराज फौजदार, परशुराम बिहारिया, ओमप्रकाश पाराशर, प्रथ्वी सिंह आदि मौजूद रहे।

नदबई क्षेत्र को मिला बजट में:- नदबई उपखंड मुख्यालय पर एडीजे कोर्ट की घोषणा के साथ ही गांव कैलूरी में नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र व गांव बरौलीरान उपस्वास्थ्य केन्द्र को पीएचसी में क्रमोन्नत किया गया। बजट में नदबई मुख्यालय पर बालिका छात्रावास, लालपुर, धानौता व गगवाना में नवीन 33 केवी जीएसएस निर्माण व करीब 35 करोड़ की लागत से उच्चैन वाया अटारी बछामदी के बीच सड़क निर्माण की घोषणा की गई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now