बार एसोसिएशन का होली मिलन एवं अभिनंदन समारोह हुआ आयोजित


बजट में एडीजे कोर्ट की घोषणा पर विधायक जगत सिंह का किया अभिनंदन

नदबई में उपखंड मुख्यालय पर बजट 2025 में एडीजे (ADJ) कोर्ट की घोषणा को लेकर वकीलों में खुशी की लहर है। इसी उपलक्ष्य में सोमवार को नदबई डहरा रोड स्थित एक निजी मैरिज होम में भव्य अभिनंदन एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नदबई विधायक जगत सिंह रहे, जिनका बार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा 51 किलो की फूलों की माला, चांदी का मुकुट और पारंपरिक साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्यामसिंह डागुर ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में हिम्मत सिंह, हनुत सिंह, उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह फौजदार, सरपंच संघ अध्यक्ष सुजान सिंह, दिलीप सिनसिनवार मौजूद रहे।

विधायक जगत सिंह ने दिया विकास का भरोसा विधायक जगत सिंह ने कहा कि, नदबई क्षेत्र में एडीजे कोर्ट की घोषणा को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि, यह निर्णय वकीलों, न्यायालय से जुड़े लोगों और आमजन की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि इससे न्याय प्रक्रिया में तेजी आएगी और स्थानीय लोगों को भरतपुर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके साथ ही विधायक ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “नदबई की जनता ने मुझे सेवा का अवसर दिया है, और मैं हरसंभव प्रयास कर रहा हूं कि, यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाओं से कोई वंचित न रहे।”

यह भी पढ़ें :  Bhilwara : प्रधानाचार्य के रिटायरमेंट पर ग्रामीणों ने घोड़ी पर बिठाकर विदाई दी 

अधिवक्ताओं ने जताया आभार
बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नदबई में एडीजे कोर्ट की स्थापना से वकीलों को अपने ही क्षेत्र में अधिक अवसर मिलेंगे और जनता को भी न्याय के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। अन्य अधिवक्ताओं ने भी विधायक की इस पहल की सराहना की और क्षेत्र में अन्य जरूरी विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग रखी।

होली मिलन के रंग में रंगे उपस्थित लोग
कार्यक्रम में होली मिलन समारोह भी धूमधाम से मनाया गया। सभी अतिथियों और अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और उत्साहपूर्वक एकजुटता का संदेश दिया। इस मौके पर लखन भातरा, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष गजराजसिंह फौजदार, दिलीप डागुर, पृथ्वीराज सिंह, पूरन सिंह फौजदार, अमरचन्द मीणा, धर्मवीर, जगवीर जाट, जगदीश सिनसिनवार, रामकिशन गुर्जर, विवेक शर्मा, मोरध्वज सिंह, ऋषिराज देशवाल, परशुराम बिहारिया, निर्भयसिंह देशवाल, नवीन करीली आदि उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now