विकास के लिए बारा विधायक डॉक्टर वाचस्पति ने सदन में उठाई आवाज


प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर बारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. वाचस्पति ने गुरुवार को विधानसभा में अपने क्षेत्र की कई ज्वलंत समस्याओं को उठाते हुए सरकार से त्वरित समाधान की मांग की। उन्होंने शंकरगढ़ के भीषण जल संकट, सार्वजनिक परिवहन की अव्यवस्था और ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण जैसे अहम मुद्दों पर जोर दिया।
शंकरगढ़ में हर साल पेयजल संकट, विधायक ने स्थायी समाधान की किया मांग
विधानसभा में बोलते हुए विधायक डॉ. वाचस्पति ने कहा कि शंकरगढ़ टाउन एरिया में हर साल भीषण जल संकट गहराता है, लेकिन अब तक इसका स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा,”पिछले वर्ष हमने 50 टैंकरों के जरिए पानी की व्यवस्था करवाई थी, लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ। स्थायी समाधान के बिना शंकरगढ़ के लोगों को हर साल पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है।”
विधायक ने सरकार से मांग की कि इस क्षेत्र में पाइपलाइन और जलाशयों की व्यवस्था की जाए ताकि गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से राहत मिले।
शंकरगढ़ में बने बस अड्डा, प्रयागराज के लिए बस सेवा हो शुरू
शंकरगढ़ के विकास को गति देने के लिए विधायक ने स्थानीय बस अड्डे के निर्माण और प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग को इस संबंध में पहले भी कई पत्र भेजे जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
बिरसा मुंडा मंदिर जीर्णोद्धार की मांग
क्षेत्र में रहने वाले 40,000 से अधिक आदिवासियों की सांस्कृतिक पहचान और आस्था को सम्मान देते हुए विधायक ने बिरसा मुंडा के सम्मान में एक मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज लंबे समय से इस मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है, लेकिन उनकी आवाज़ अब तक अनसुनी रही है।
सुजावन देव मंदिर के सौंदर्यीकरण की जरूरत
विधायक ने प्रसिद्ध सुजावन देव मंदिर के संरक्षण और सौंदर्यीकरण की मांग भी उठाई। उन्होंने बताया कि यह मंदिर जमुना नदी के बीच स्थित है और प्राचीन काल से यहां दीपावली के बाद विशाल मेला लगता है। लेकिन सुविधाओं के अभाव में श्रद्धालुओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा,
“यह मंदिर हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। सरकार को इसके विकास के लिए तुरंत कदम उठाने चाहिए।”
विधायक ने सरकार से की त्वरित कार्रवाई की अपील
विधायक डॉ. वाचस्पति ने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार से इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई की अपील की। उहोंने कहा कि बारा क्षेत्र के विकास में मैं किसी भी प्रकार की कोताही नहीं करूंगा और जनता के हितों के लिए वे लगातार समस्याओं का समाधान कराते रहेंगे।
बारा की जनता ने जताई उम्मीद
विधानसभा में अपने क्षेत्र की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाने पर बारा की जनता ने विधायक डॉ. वाचस्पति की सराहना की और उम्मीद जताई कि जल्द ही इन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now