एक गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू, एक दर्जन गांवो में अलर्ट जारी
भरतपुर के बयाना के डांग इलाके में शुक्रवार रात भारी बारिश के बाद बयाना उपखंड में स्थित भरतपुर जिले का सबसे बड़े बांध बंध बारैठा में पानी की जोरदार आवक हुई। इससे बांध में पानी छलक उठा और बांध की कुल भराव क्षमता 29 फुट के मुकाबले बांध का गेज 28 फीट पर पहुंच गया। इसके बाद शनिवार सुबह 10 बजे जल संसाधन विभाग ने बांध का एक गेट एक फीट खोलकर 250 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई है। जिसे बांध का गेज साढ़े 27 फुट होने पर गेट बंद किया जाएगा। इस रियासत कालीन बांध का पानी कैनाल और माइनर सहित कुकुन्द नदी के जरिए सेवला हेड तक पहुंचेगा। बांध का गेट खोलने से बयाना रूपवास प्रशासन ने करीब एक दर्जन गांवों में अलर्ट जारी किया है। इस बांध का पानी क्षेत्र के गांव बंध बारैठा, नगला दूली, बन्धबारैठा, नगला दूली, नगला ठोडा, कहार नगला, सूपा,नारौली, खेरिया, कोठीखेडा, पुराबाई खेडा, नदी गांव, ककलपुरा, खटका आदि गांवों में होते हुए सेवला हेड पर जाकर गंभीर नदी में मिलेगा। बांध के गेट खोलने से आसपास के ग्रामीण लोगों में खुशी का माहौल छा गया। इधर लोकदल के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र सिंह कंसाना ने कहा है कि यह बांध किसानों की जमीन पर बना है इसलिए इस बांध के पानी पर पहला हक किसानों का है। इसलिए इस बांध को अन्य किसी उपयोग में लेने या और कहीं सप्लाई करने के बजाय केवल किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए ही आरक्षित किया जाए।