राजस्थान के चुरू, सुमेरपुर व बाड़मेर जिले के पत्रकार संगठनों ने सोंपा पत्रकार सुरक्षा मांग सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। मुख्यमंत्री ने जिला अध्यक्ष प्रवीण बोथरा को आश्वस्त करते हुए कहा की आपका संगठन सभी जगहों पर रख रहा है अपनी बात साथ उन्होंने कहा कि अवश्य आपकी मांगों पर विचार किया जाएगा।
ज्ञात रहे कि प्रदेश में पत्रकारों का सबसे विस्तृत इकाइयों वाला आई एफ डब्ल्यू जे संगठन द्वारा राज्य में नयी सरकार के गठन के साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अन्य लम्बित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री तथा दोनों उप मुख्यमंत्रियों को उनके विभिन्न जिलों में दौरें के दौरान आई एफ डब्ल्यू जे संगठन के जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा उन्हें ज्ञापन सौंपने का क्रम जारी हैं।
पूर्व में संगठन द्वारा जैसलमेर, जयपुर , सवाईमाधोपुर, सीकर , मूंडवा (नागौर) अरांई (अजमेर) भरतपुर तथा अब बाड़मेर जिला इकाई के अध्यक्ष प्रवीण बोथरा द्वारा मुख्यमंत्री महोदय को यह ज्ञापन सौंपा गया।
आई एफ डब्ल्यू जे संगठन कटिबद्ध है कि पत्रकारों की मांगों को लेकर वर्तमान राज्य सरकार सहानुभूति पूर्वक विचार कर उन्हें क्रियान्वित रूप प्रदान करें। इसके लिए संगठन शीघ्र ही राज्य के वरिष्ठ पत्रकार साथियों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल का गठन कर मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव महोदय से प्रत्यक्ष मिलकर विभिन्न मांगों को उनके सक्षम भी रखेगा।