बड़ोदिया प्रीमियर लीग फेज़-4 का आयोजन 24 दिसम्बर रविवार से रा.उ.मा.वि. बड़ोदिया खेल मैदान पर
बडोदिया। बांसवाड़ा। अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। ग्राम पंचायत बड़ोदिया के संयोजन में बड़ोदिया प्रीमियर लीग फेज़-4 का आयोजन 24 दिसम्बर रविवार से रा.उ.मा.वि. बड़ोदिया खेल मैदान पर आयोजित किया जाएगा। आयोजन कमेटी के संरक्षक हरेंद्र जोशी एवं सचिव राजेश शुक्ला ने बताया कि थंडर स्ट्राइकर मनोज कलाल, स्ट्राइकर किंग विजेश यादव,फाइटर क्लब हरेंद्र जोशी, टाइटन क्लब कल्पेश जैन, आइडल क्लब तौसीफ खान एवं बड़ोदिया प्राईड पवन जोशी के नेतृत्व में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष पवन जोशी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजेश यादव ने जानकारी दी कि आईपीएल की तर्ज पर पिछले दो वर्ष से आयोजित हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता में इस वर्ष भी ऑक्शन प्रक्रिया द्वारा 96 खिलाड़ियों को छः टीम में विभाजित किया गया है जिसमे पहले चरण में 5 दिवस तक राउंड रोबिन लीग मैचों के आधार पर शीर्ष 4 टीम नॉक आउट दौर में पहुचेगी। कमेटी के प्रवक्ता मनोज कलाल एवं उपाध्यक्ष तौसीफ खान ने बताया कि ग्राम पंचायत बड़ोदिया के सरपंच रमेश डोडियार व पूर्व सरपंच सुरेश जैन तथा अम्बिका कृषि केंद्र बड़ोदिया के अर्जुन सिंह पटेल ने भामाशाह के रूप में विशेष योगदान किया है। बीपीएल कमेटी के चंदन शर्मा एवं विष्णु बुनकर ने बताया कि विभिन्न फर्म एवं व्यावसायियो द्वारा बीपीएल फेज़-4 में बतौर स्पॉन्सर क्रिकेट प्रतियोगिता में अपना योगदान दे रहे है। कोषाध्यक्ष वसीम खान एवं हार्दिक रावल ने बताया कि आठ दिवस तक खेली जाने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रत्येक मैच में मेन ऑफ द मैच,गेम चेंजर व बेस्ट स्ट्राइकर का पुरस्कार दिया जाएगा इसके साथ ही विजेता एवं उपविजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा तथा मेन ऑफ द सीरीज़, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का भी बहुमान किया जाएगा। कमेटी उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह पटेल एवं कल्पेश जैन ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छः टीम के प्लेयर्स अपनी अपनी टीम की रंगीन पौशाक में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। बीपीएल फेज़-4 को लेकर कस्बे के खिलाड़ियों में उत्साह चरम पर है। इसमें भूपेश शर्मा,अनिल वाल्मीकि,अशफाक मोहम्मद,हार्दिक रावल, कुलदीप डिंडोर,जितेंद्र पटेल, सुंदर पटेल, दीपेश जैन सहित कमेटी मेम्बर्स सहयोग कर रहे है।