महर्षि दयानंद सरस्वती विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया बसंत पंचमी उत्सव


कुशलगढ़| बड़ोदिया स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती विद्यालय में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माता सरस्वती के पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय निदेशक बजरंग सिंह शेखावत ने की मुख्य अतिथि दिनेश जोशी एवं विशिष्ठ अतिथि सुरेश पाटीदार रहे। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्थान निदेशक बजरंग सिंह शेखावत ने कहा की बसंत पंचमी हमारे देश के सबसे उल्लास भरे पर्वों में से है, जो न केवल ऋतु परिवर्तन के साथ बसंत के आगमन का संकेत है,बल्कि ज्ञान, संगीत,कला और नवजीवन का प्रतीक भी है। यह त्योहार हमें प्रकृति की सुंदरता और जीवन के नए अध्याय की शुरुआत का एहसास कराता है। सरस्वती पूजन कार्यक्रम के दौरान हितेश गाड़री, कमलकान्त डामोर, अर्जुन भोई, लेखनी आदि ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र यादव ने किया। आभार रोशन सुथार ने माना।


यह भी पढ़ें :  राजीव शुक्ला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोनीत
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now