सवाई माधोपुर 3 फरवरी। आचार्य नानेश शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय सवाई माधोपुर में बसन्त पंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के निदेशक महोदय मुकेश जैन एवं प्रभारी छोटूलाल सैनी ने मॉ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप-प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. निधि जैन ने की।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में सर्वप्रथम छात्राध्यापिका अवनी कुमारी मीना, काजोल मीना, पिंकी बैरवा ने सभी के तिलक लगाया इसके बाद सोनिया बैरवा, सपना मीना, पपीता प्रजापत, शिवानी गौŸाम ने मॉ सरस्वती की वन्दना की सुन्दर प्रस्तुति दी। इसी क्रम में छात्राध्यापिका टीना मीना, सरिता सैनी, शर्मिष्ठा चौधरी, पूजा सैनी, मनीषा कुमारी मीना, मोनिका मीना, सफेदी मीना, प्रियंका मीना, आदि ने बसन्त पंचमी के बारे में बताया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए सामूहिक व एकल नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के मंच संचालन दीपिका साहू एवं लाड बाई प्रजापत ने किया।
कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य डा. निधि जैन व डा.सुनील कुमार जैन ने बसन्त पंचमी महोत्सव का जीवन में महत्व बताते हुए सभी सहभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।