बसंत विहार गांधीनगर क्षेत्रीय माहेश्वरी महिला मंडल की साधारण सभा की मीटिंग सम्पन्न

Support us By Sharing

आगामी प्रोजेक्ट की बनाई रूपरेखा, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्यशाला का किया आयोजन

भीलवाडा।बसंत विहार गांधीनगर क्षेत्रीय माहेश्वरी महिला मंडल की साधारण सभा की मीटिंग गणेश मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। मंडल की अध्यक्षा शोभा राठी ने आने वाले समय में मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। और आगामी प्रोजेक्ट की रूपरेखा बनाई गई। बैठक में पदाधिकारियों ने समाज को सशक्त बनाने में महिलाओं की साझेदारी, महिला मंडल के कार्य के तरीके, धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में समाज की भागीदारी, नई पीढ़ी को समाज, संस्कृति और सामाजिक गतिविधियों में आगे बढ़ाने, जोड़े रखने सहित अन्य विषयों पर अपना मार्गदर्शन प्रदान किया। सचिव सुनीता लढ़ा ने बताया कि निशा सोनी के सहयोग एवं डिजिटल मार्केटिंग ईगल के सौजन्य से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कंपनी के डायरेक्टर संदीप पाराशर ने बताया कि घर पर रहते हुए महिलाएं किस तरीके से अपने समय का सदुपयोग कर विभिन्न प्रकार की कंपनियों के माध्यम से रोजगार हासिल कर सकती है जिससे उन्हें कहीं आना-जाना भी नहीं पड़ेगा। आज डिजिटल युग है और इसका सदुपयोग सभी को करना आना चाहिए और बहुत सारी ऐसी कंपनी है जिनके प्रोडक्ट्स को वह अपने नेटवर्क के माध्यम से सेल करने में कंपनी की मदद कर सकती है। इसके अलावा वह सोशल मीडिया मार्केटिंग के माध्यम से बहुत सारी कंपनियों का काम स्वयं करके भी रोजगार हासिल कर सकती है। मीटिंग को सफल बनाने मे पूर्व अध्यक्षा स्नेहलता मेलाना, शशि अजमेरा, लीला राठी रहा। मिटिंग मे आरती लढ़ा, रेखा लढ़ा, अमिता लढ़ा, आरुशी राठी, शशी धूपड़, पायल काबरा, रेखा चाडंक, बरखा बिड़ला, सुधा असावा, मीता सोमानी, सीमा तोतला, जया राठी, रेखा सोनी, श्वेता भूतड़ा, सुमन राठी, सरिता सोमानी, नीलू गगरानी उपस्थित रहे। अंत मे सभी सदस्याओ ने एक साथ मतदान करने की शपथ ली।


Support us By Sharing