विधायक आपके द्वार अभियान में विधायक ने नगर पालिका में की ब्लॉकस्तरीय जनसुनवाई
नदबई, 4 अक्टूबर।विधायक जगत सिंह ने विधायक आपके द्वार अभियान के तहत नगर पालिका परिसर में ब्लॉंकस्तरीय जनसुनवाई दौरान ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को समस्या चिन्हिृत करते हुए प्राथमिकता से निर्धारित समयावधि में समाधान करने को कहा। वही, समस्या समाधान में अनदेखी बरतने पर कार्रवाई करने की सख्त हिदायत दी। जनसुनवाई दौरान ग्रामीणों ने बिजली, पानी, जर्जर सड़क, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, पुलिस प्रशासन की ओर से निष्पक्ष न्याय नही मिलने, उपजिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की नियुति कराने, बरौलीछार पीएचसी पर 108 एम्बूलेंस की सुविधा होने, ग्रामीण क्षेत्र में खाद की किल्लत होने, विभागीय योजनाओं का क्रियान्वन नही होने सहित अलग-अलग समस्याओं के बारे में बताया। जिस पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वन करने व चिन्हिृत व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित करने को कहा। वही, मूलभूत समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने व अनिमितता मिलने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।
इस दौरान एसडीएम गंगाधर मीणा, पुलिस सीओ पूनम भरगढ़, तहसीलदार कैलाश गौतम, अधिशाषी अधिकारी दीपा यादव, सौमाया सिंह, नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार, उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह फौजदार, उपाध्यक्ष अशोक पुष्पा उपाध्याय,साहयक अभियंता शिव सिंह मीणा, बीसीएमओ डॉँ राहुल कौशिक सहित ब्लॉंकस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।