गुरुकुल विद्यालय की बवीता को मिलें 98 प्रतिशत अंक


नदबई, 20 मई।मिनी कोटा के नाम से मशहूर नदबई कस्बे के गुरुकुल सीनियर सैकण्डरी विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में रुतबा कायम रखा। गुरुकुल सीनियर सैकण्डरी विद्यालय की छात्रा बवीता खंडूजा पुत्री जगदीश खंडूजा ने बारहवीं विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में 98 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में नदबई का नाम रोशन किया। बवीता खंडूजा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व विद्यालय प्रबंधक प्रदीप उपाध्याय को देते हुए भविष्य में इंजनियर बनने का सपना बताया। उधर, नदबई में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर विद्यालय प्रबंधक के नेतृत्व में शिक्षकों ने माला व साफा पहनाकर बवीता का अभिनंदन किया।


यह भी पढ़ें :  बारह रसों से किया परशुराम का महाभिषेक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now