रीट भर्ती 2018 में शेष 372 पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर छठवें दिन भी धरना रहा जारी
बयाना, 22 मई। समझौते की पालना में रीट भर्ती- 2018 में शेष 372 पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर MBC वर्ग के युवाओं का धरना सोमवार को लगातार छठवें दिन भी जारी रहा। यह धरना रीट भर्ती 2018 में नियुक्ति से वंचित रहे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों की ओर से बयाना- हिंडौन स्टेट हाईवे स्थित पीलूपुरा कारबारी गुर्जर स्मारक पर चल रहा है। एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के इस धरने को लगातार गुर्जर समाज के लोग समर्थन दे रहे हैं। युवाओं के धरने को देखते हुए पुलिस की खुफिया तंत्र भी सतर्क हो गया हैं। जो अभ्यर्थियों के आगे की रणनीति पर निगाह रखे हुए हैं। धरने पर बैठे एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों ने रोष जताते हुए कहा कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति और सरकार के बीच फरवरी 2019, अक्टूबर 2020 और दिसंबर 2022 में समझौता हुआ था। जिसमें रीट भर्ती 2018 में शेष 4% आरक्षण के हिसाब से 372 पदों पर एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने पर सहमति बनी थी और 7 दिन में नियुक्त देने का वादा किया गया था। लेकिन राज्य सरकार लगातार टालमटोल रवैया अपना रही है। इससे एमबीसी समाज में आक्रोश व्याप्त है। बताया जा रहा है कि पीलूपुरा आंदोलन स्थल पर यह धरना 23 मई को वहां आयोजित की जाने वाली श्रद्धांजलि सभा से पूर्व सोची समझी रणनीति के तहत शुरू किया गया है । हालांकि यह अभ्यर्थी यहां इसी प्रकार पिछले 3 वर्षों से आकर धरना देते हैं इस बार चुनावी वर्ष होने से कई मायने लगाए जा रहे हैं इधर 23 मई मंगलवार को सुबह पीलूपुरा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेता विजय बैसला भूरा भगत सहित कई नेताओं के शामिल होने की संभावना है इस मौके पर वहां सभा का आयोजन भी किया जाना बताया है । जिसे लेकर स्थानीय पुलिस व प्रशासन और गुप्तचर विभाग अपनी नजर बनाए हुए हैं ।इस दौरान रीट अभ्यर्थी निर्भान सिंह महरावर, लक्ष्मण देवासी जोधपुर, बलराम झालावाड़, सौभाग्य सिंह बूंदी, रूप सिंह दौसा, अरुण करौली, रवि सवाई माधोपुर, रणवीर गुर्जर आदि मौजूद रहे। इसके आरक्षण संघर्ष समिति के चंद्रभान अधाना, अतरूप ठेकेदार, साहब सिंह अड्डा, दरबसिंह, फूली मास्टर, मुकुट मौरोली आदि ने पहुंचकर धरने को समर्थन दिया है।
P.D. Sharma