रेता से भरे चार ट्रेलर पकडे, पुलिस ने की कार्रवाही
बयाना, 28 मई। अवैध खनन की रोकथाम के लिए कथित रूप से चलाए गए विशेष धरपकड अभियान के तहत बयाना कोतवाली पुलिस ने कार्रवाही कर रेता से भरे चार ट्रेलरों को जब्त कर उनके विरूद्ध मामले दर्ज किए है। पुलिस की माने तो यह कार्रवाही उच्चाधिकारीयों के विशेष निर्देशों पर की गई है। इस कार्रवाही को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाऐं होनंे लगी है। वहीं अवैध खनन व परिवहन से जुडे लोगों में भी खलबली मची है। कोतवाली प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि उच्चाधिकारीयों के निर्देशों के बाद पुलिस टीम ने कार्रवाही कर बनास के रेता से भरे चार ट्रेलरों को उस समय जब्त किया गया है ज बवह हिण्डौन की ओर से आकर भरतपुर की ओर जा रहे थे। जब्त किए गए ट्रलरों की सूचना खनिज विभाग को भी दी है। वहीं ट्रेलर चालकों से मिले दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।