Bayana : आर्य वीरांगनाओं ने रैली निकालकर किया शौर्य प्रदर्शन


आर्य वीरांगनाओं ने रैली निकालकर किया शौर्य प्रदर्शन

बयाना 30 मई। बयाना में आर्य समाज व महिला आर्य समाज के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष संस्कार निर्माण एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के तहत मंगलवार को छठवें दिन बयाना में बैंडबाजों के साथ भव्य शोभायात्रा एवं वीरांगना शौर्य प्रदर्शन रैली निकाली गई जो कस्बे के सुभाषचौक से आरंभ होकर कस्बे के सभी बाजारों व कचहरी रोड होते हुए वापस सुभाषचौक पहुंचकर विसर्जित हुई। इस शोभायात्रा में आगे आगे चल रहे युवक हाथों में हथियार थामे व लहराते चल रहे थे। वहीं वीरांगनाओं ने कई जगह पट्टेबाजी कला युद्ध कला व महिला शौर्य का आकर्षक प्रदर्शन किया। केसरिया बाना पहने यह महिलाऐं आर्य महापुरूषों के जयकारे लगाते कतारों में अनुशासन के साथ चल रही थी। इस शोभायात्रा में देश के अनेक जाने माने आर्य विद्वान व महिला आचार्य आदि भी शामिल हुए। आचार्य अमृता आर्य ने बताया कि इस समारोह का समापन बुधवार को होगा।

P. D. Sharma


यह भी पढ़ें :  पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए दो बाल अपचारियों को किया निरूद्ध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now