Bayana : गुरुद्वारे में मनाया गुरु अर्जुन देव का शहीदी पर्व, धार्मिक कार्यक्रमों के साथ छबील लगाकर पिलाया शर्बत


गुरुद्वारे में मनाया गुरु अर्जुन देव का शहीदी पर्व, धार्मिक कार्यक्रमों के साथ छबील लगाकर पिलाया शर्बत

बयाना, 23 मई। सिक्ख धर्म के पांचवें गुरू अर्जुन देव जी का 417 वां शहीदी पर्व मंगलवार को बयाना के मुख्य गुरुद्वारे में मनाया गया। इस अवसर पर गुरुसिंह सभा की ओर से गुरुद्वारे में सुखमणि साहिब पाठ, शबद कीर्तन के साथ विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके बाद दोपहर को गुरुद्वारे के बाहर मुख्य स्टेशन रोड पर मीठे शीतल शर्बत की छबील लगाई गई। गुरुद्वारा सेवादारों ने बाजार से निकल रहे राहगीरों को मान मनुहार के साथ शर्बत पिलाया। चिलचिलाती धूप में ठंडा शर्बत पीकर लोगों ने प्यास बुझाई। इसके साथ ही चने का प्रसाद भी वितरित किया गया।
गुरुसिंह सभा के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह मग्गो और सेवादार दीपा छाबड़ा ने बताया धर्म की रक्षा के खातिर गुरू अर्जुनदेव ने अपने प्राणों का बलिदान किया था। तभी से उनकी याद में शहीदी दिवस मनाया जाता है। गुरु अर्जुन देव ने हरमिंदर साहब की नींव रखी थी, जिसे आज स्वर्ण मंदिर के नाम से जानते हैं। गुरु अर्जुन देव की याद में रावी नदी के किनारे गुरुद्वारा गुरु साहिब का निर्माण कराया गया। गुरु अर्जुन देव ने गुरु ग्रंथ साहिब का संपादन अपने भाई रामदास जी के साथ किया था। इस अवसर पर सिख- पंजाबी समाज के सैकड़ों लोगों ने गुरुद्वारे में मत्था टेककर समाज में खुशहाली की कामना भी की।

यह भी पढ़ें :  तहसीलदार जुगिता मीणा ने राजकीय चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

P. D. Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now