पीलूपुरा में श्रद्धांजली सभा का आयोजन, गुर्जर शहीदों को दी श्रद्धांजली
बयाना 23 मई। बयाना हिण्डौन मेगा हाइवे पर गांव कारबारी पीलूपुरा के निकट स्थ्ति गुर्जर आरक्षण आंदोलन व शहीद स्थल पर आज 15 वीं बरसी पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। जिसमें गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिती के अध्यक्ष विजय बैंसला के नेतृत्व में उपस्थित सभी लोगों ने श्रद्धांजली अर्पित करते हुए शहीदों का भावभीना स्मरण किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने आंदोलन के संयोजक रहे स्व.कर्नल किरोडी बैंसला को भी श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि उनकी संघर्ष अभी खत्म नही हुआ है। और वह अपना हक लेकर रहेंगे।इस मौके पर गायत्री परिवार की ओर से हवनयज्ञ का आयोजन कर शहीदों की आत्मा की शांती की कामना की गई। श्रद्धांजली सभा में आरक्षण संघर्ष समिती के नेता भूराभगत, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र कंसाना दीवान शेरगढ, देवीसिंह बुढवार, हरीराम अमीन, विधायक अमरसिंह, पूर्व विधायक बच्चू वंशीवाल व ग्यारसाराम कोली, पूर्व जिलाध्यक्ष शेरसिंह सूपा, युवा नेता भरतसिंह जाटव, उत्तसिंह, नरोत्तम सिंह अड्डा, चंद्रभान अधाना सहित अन्य प्रमुख लोग भी मौजूद रहे और एमबीसी वर्ग की 372 रिक्त पदों की भर्ती व एमबीसी वर्ग के आरक्षण आदि मुद्दों को लेकर भी चर्चा की गई।
P. D. Sharma

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.