बयाना में राष्ट्रीय स्तर के हैंडबॉल परीक्षण व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
बयाना, 28 मई। शिक्षा व खेलकूद विभाग की ओर से बयाना में राष्ट्रीय स्तर के हैंडबॉल परीक्षण व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश भर से चयनित किए गए छात्र व छात्रा वर्ग के 25 – 25 खिलाडी भाग ले रहे है। शिविर संयोजक एवं प्रधानाचार्य श्रीधरसिंह गुर्जर ने बताया इस शिविर में दो दिवसीय पूर्व तैयारी व परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है और पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें कुल 50 खिलाडी छात्र छात्राऐं भाग ले रहे है। जिन्हें प्रदेश स्तर के दक्ष प्रशिक्षिकों की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें से 32 छात्र छात्रा खिलाडीयों का चयन कर दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए भेजा जाएगा। प्रशिक्षण के लिए बयाना के एतिहासिक बागड फील्ड मैदान को तैयार किया गया है। हैंडबॉल प्रशिक्षण शिविर में दक्ष प्रशिक्षक आत्माराम भांदू, सपना अवस्थी, प्रहलाद शर्मा, देवेन्द्र कुमार, आदि की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
P. D. Sharma