भाजपा के शहर, ग्रामीण और बंध बारैठा मंडलों की कार्यसमिति की हुई बैठक
बयाना, 26 मई। बयाना में शुक्रवार को भाजपा के शहर मंडल, ग्रामीण मंडल और बंध बारैठा मंडलों की कार्यसमिति की बैठकें अलग-अलग स्थानों पर संपन्न हुई। बैठकों में राजनीतिक प्रस्ताव पारित कर आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दिलाया गया। शहर मंडल की बैठक अग्रवाल पैलेस में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. रितु बनावत के मुख्य आतिथ्य और शहर मंडल अध्यक्ष आनंद उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि डॉ. बनावत और अन्य वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में आमजन बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसता रहा है। वक्ताओं ने कांग्रेस सरकार को भ्रष्ट बताते हुए कहा कि पेपर लीक के मामलों से मेहनत करने वाले प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। प्रदेश में आए दिन डकैती, सरेआम फायरिंग, लूट, नकबजनी, दुष्कर्म, दलित उत्पीड़न जैसी घटनाओं से आमजन अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। इस दौरान विवेक सोनी, ताराचंद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अमित सेन, विधानसभा विस्तारक विनोद चौधरी, भागीरथ शर्मा, तरुण शर्मा, सौरभ गर्ग आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी तरह भाजपा ग्रामीण मंडल की कार्यसमिति बैठक प्रेम पैलेस में डॉ.रितु बनावत के मुख्यातिथ्य और ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगमोहन खटाना की अध्यक्षता में हुई। विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति प्रधान मुकेश कोली, जिला परिषद सदस्य ललिता गुर्जर और नारायण सिंह धाकड़ रहे। इसमें बूथ स्तर से जिला स्तर तक होने वाले कार्य विभाजन, 9 साल में केंद्र सरकार की उपलब्धियों, प्रदेश की कांग्रेस सरकार में बिगड़ती कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के बारे में राजनीतिक प्रस्ताव पारित करते हुए वक्ताओं ने विचार रखे। इसी तरह बंध बारैठा मंडल की बैठक सिंघाड़ा के नर्वदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पूर्व विधायक बच्चू सिंह बंशीवाल के मुख्य आतिथ्य और मंडल अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर की अध्यक्षता में हुई। विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र बुढ़वार और तोताराम पहलवान रहे। बैठक में बूथों को मजबूत करने और पन्ना प्रमुखों की भूमिका पर चर्चा करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन में प्रदेश का हर वर्ग महंगाई, भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था से दुखी और त्रस्त है। बैठक में सोशल मीडिया प्रभारी शिवराम गुर्जर, रामप्रसाद कुशवाह, उमेश उपाध्याय, एसपी सिकंदरा, सतीश तिवारी, केदार सिंह, ओमप्रकाश, अखिलेश तिवारी, शिवचरण आदि मौजूद रहे।
P. D. Sharma

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.