Bayana : सांसद रंजीता कोली ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सांसद रंजीता कोली ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान
सांसद रंजीता कोली ने भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को नमन कर की शुरुआत

मोदी की सरकार के नो वर्ष पूर्ण होने पर लोकसभा क्षेत्र भरतपुर की सांसद रंजीता कोली ने 30 मई 2023 से 30 जून 2023 तक जनसंपर्क अभियान का शुभांरम्भ किया। नरेन्द्र मोदी के नो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भरतपुर की सांसद रंजीता कोली ने अपनी लोक सभा क्षेत्र की विधानसभा बयाना के ग्राम सिकन्दरा में भारत रत्न डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को नमन कर फूल, माला अर्पित करते हुए विकास तीर्थ यात्रा का शुभांरम्भ किया। जिसमें ग्राम पंचायत नहरौली एवं ग्राम पंचायत धाधरैन के लाभार्थीयों को प्रधानमंत्री आवास योजना , उज्जवला योजना, शौचालय योजना, जल जीवन मिशन योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना आदि योजनाओं को मिलने पर लाभार्थीयों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। एवं विधानसभा बयाना की ग्राम पंचायत नहरौली के ग्राम सिकन्दरा में लाभार्थी सम्मेलन भी आयोजित किया। जिसमें लाभार्थीयों ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इस मौके पर बयाना ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि जगमोहन खटाना, बन्ध बारैठा मण्डल अध्यक्ष मान सिंह पटेल, पूर्व यूवा मोर्चा अध्यक्ष सत्य प्रकाश छावडी, बूथ अध्यक्ष हरिओम पटेल, चरन सिंह मण्डल मंत्री, लेखराज मीणा, हरिओम खटाना मण्डल आईटी सेल संयोजक, अमर सिंह कोली, दीप चन्द मैम्बर, तेज सिंह जाटव, फूल सिंह जाटव मोहन कोली आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now