Bayana : 5 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर रात भर कार्य कर 20 घंटे में बदला

Support us By Sharing

5 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर रात भर कार्य कर 20 घंटे में बदला

बयाना, 27 मई। कस्बे के बिजलीघर पर स्थापित पावर ट्रांसफार्मर जलने के बाद डिस्कॉम प्रशासन ने गर्मी में लोगों की समस्या को देखते हुए रातभर कार्य कर नया पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया। इसके बाद करीब 20 घंटे बाद जाकर शहर की बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई। युद्ध स्तर पर किए गए डिस्कॉम के कार्य की लोगों ने सराहना की है। जानकारी के मुताबिक बिजलीघर पर स्थापित दो पावर ट्रांसफार्मर में से एक ट्रांसफार्मर जलने के कारण फेल हो गया। जिससे 11 केवी फीडर बजरिया व लाल गेट से जुड़े उपभोक्ताओं यानी आधे शहर की बिजली बंद हो गई। भरतपुर से आई टेक्नीकल टीम ने भी जांच कर ट्रांसफार्मर को फेलियर घोषित कर दिया। इस पर दिन में तो वैकल्पिक व्यवस्था कर रोटेशन से कुछ समय हर फीडर पर बिजली दी। लेकिन रात में नया पावर ट्रांसफार्मर स्थापित करने के दौरान कुछ कार्मिकों को करंट लगने के कारण बिजलीघर से पूरे शहर की बिजली बंद कर कार्य किया गया। ट्रांसफार्मर फेल की विभागीय रिपोर्ट तैयार कर जयपुर मुख्यालय भेजा गया। जहां से ट्रांसफार्मर की स्वीकृति अविलंब जारी की गई। नया 5 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर स्थापित करने के दौरान रात 2.30 बजे बिजलीकर्मी वेदप्रकाश सक्सेना को सांप ने काट लिया। जिस पर उसे तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया गया। मौके पर मौजूद एक्सईएन विवेक शर्मा ने सीएचसी प्रभारी डॉ. जोगेंद्र गुर्जर और डयूटी डॉ. निर्भय सिंह से बात कर कर्मचारी को त्वरित उपचार की व्यवस्था कराई। सुबह 4 बजे जाकर नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर ट्रांसफार्मर की तकनीकी जांच की गई। जिसके बाद सुबह 6 बजे उपभोक्ताओं को सामान्य तौर से बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई। इस दौरान एक्सईएन विवेक शर्मा, एईएन अनुराग मित्तल, जेईएन लोकेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, बिजलीकर्मी अशोक पाठक, प्रेमप्रकाश ओझा, सोनू शर्मा, हरिओम गुर्जर, मुख्तयार धाकड़, छैलबिहारी धाकड़, वेदप्रकाश, रामराज जाटव, शैलेन्द्र शर्मा, राजेश जाटव, विनोद कुमार, कुंवर सिंह, गिर्राज गुर्जर आदि मौजूद रहे।
अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने से गर्मी में उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हुए पावर ट्रांसफॉर्मर स्थापित करने का काम रात भर किया गया। सुबह सभी फीडरों की बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई।

P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!