बयाना पुलिस ने चलाया वांछित अपराधियों की धरपकड़ का अभियान, 9 आरोपी पकड़े
बयाना, 12 जून। नवनियुक्त एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर सोमवार को कोतवाली पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। अभियान के तहत गठित पुलिस टीमों ने विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे और आबकारी एक्ट के मामलों में चालानशुदा 9 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया। एसएचओ हरि नारायण मीणा ने बताया कि अभियान के तहत आबकारी एक्ट के मामले में 10 वर्षों से चालानशुदा आरोपी सालाबाद निवासी सुखबीर सिंह गुर्जर व अशोक गुर्जर, वीरमपुरा निवासी मुन्ना धाकड़, मूड़िया निवासी बलवीर जाटव, तालिमपुर निवासी पूरन जाटव, चकनावली निवासी विजयभान उर्फ बिज्जो गुर्जर और भीमनगर पहरिया निवासी विक्रम सिंह जाटव सहित गिरफ्तारी वारंट पर चल रहे लाल दरवाजा निवासी घनश्याम जाटव और ताली पुर निवासी सोनू जाटव को गिरफ्तार किया गया।
P. D. Sharma

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.