बयाना सदर थाना पुलिस ने नदी में नहाते पांच जनों को किया गिरफ्तार


बयाना 29अगस्त।बयाना सदर थाना पुलिस ने गुरुवार को गांव समोगर के पुल के पास नदी में नहाते पांच जनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है। थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि इस बार भारी बारिश और गंभीर नदी में भारी तादाद में पानी आने और आए दिन हादसे होने पर पुलिस व प्रशासन की ओर से विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जल बहाव व जल भराव वाले स्थानों से दूर रहने की लगातार अपील की जा रही है। किंतु मनचले लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जिससे जल बहाव व जल भराव वाले स्थानों पर हादसे और लोगों की बहने या डूबने से मौत होने का सिलसिला बराबर बना हुआ है। अब जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशों पर ऐसे मनचले लोगों की पकड़-धकड़ के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। इधर सरपंच संघ के अध्यक्ष दीवान सिंह शेरगढ़ ने भी लोगों से अपने जीवन की सुरक्षा व अपने परिवार के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों से जल बहाव व जल भराव वाले क्षेत्रों ,नदी नालों ,झरनों, तालाबों, बांधो आदि से दूर रहने की अपील की है। आपको बता दें पिछले 25 दिनों में ही बयाना क्षेत्र में बरसाती पानी व नदियों में डूब कर 13 जनों की मौत हो चुकी है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now