संगम नगरी में भगवान परशुराम धर्मशाला के नवनिर्माण में यथाशक्ति दान कर बनें पुण्य के भागी
प्रयागराज। दान पुण्य की तपो भूमि संगम नगरी प्रयागराज में भगवान परशुराम धर्मशाला के नव निर्माण में अपनी हिस्सेदारी दर्ज कराते हुए पुनीत कार्य के लिए यथाशक्तिदान कर पुण्य के भागी बने। 2025 मे महाकुम्भ पर पूरे विश्व से लोगो का संगम नगरी प्रयागराज की धरती पर आगमन होगा इसलिए भारत का पहला भब्य दिब्य सुन्दर विशाल भगवान परशुराम धर्मशाला को बनाने के लिए जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आप सब अपने दोस्त, मित्र, परिवार, रिस्तेदार के सभी सदस्य से एक ईट और पत्थर से धर्मशाला के हिस्सेदार बनने के लिए आप 11 रूपए दान देकर इस पुनित कार्य के लिए सभी सहयोग करें। आप सभी के सहयोग से ही समाज के बाहर से आने वाले महाकुम्भ मे अतिथि परिवार के रहने ठहरने खाने की पूरी व्यवस्था पूरा ब्राम्हण संगठन समाज कर के अपने को गौरवान्वित करे।इसके लिए जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आपके दिये गए दान से अन्तर्राष्ट्रीय भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट प्रयागराज अति शीघ्र धर्मशाला का नव निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है जिसमें आप सब का योगदान सराहनीय होगा। आप अपना दान देने के लिए पंजाब नेशनल बैंक अल्लापुर प्रयागराज के इस एकाउंट मे भेज सकते हैं।