कुशलगढ|नौगामा मे परम पूज्य 105 विज्ञान मति माताजी की शिष्या पवित्रमति माताजी गरिमा मति करण माताजी का मंगल चातुर्मास नौगामा नगर में चल रहा है माताजी के सानिध्य में आज प्रातः वागड़ के बड़े बाबा आदिनाथ नेमिनाथ व 1008 भगवान महावीर स्वामी समवशरणमंदिर सुखैदय तीर्थ नसिया जी में शांति धारा अभिषेक हुआ अभिषेक के पश्चात माताजी द्वारा चातुर्मास पंडाल स्थल पर मंगल प्रवचन किया मंगल प्रवचन में कहा कि हमें पाप से डरना है पापी से नहीं पाप करोगे तो हमें जन्म जन्म तक अपने कर्मों के फल भुगतना होगा चाहे वर्तमान में भुगतना या अन्य पर्याय में इसलिए सदैव हमें अच्छे कर्म करने चाहिए अच्छे कर्म करने से वर्तमान भी सुधर जाएगा एवं अगला भव भी सुधर जाएगाआज प्रवचन के बाद मध्य प्रदेश बामोर कला इंदौर माल्थोन बागीदौरा आदि से पधारे हुए धर्म प्रेमी बंधुओ का चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष निलेश जैन राजेंद्र जैन नरेश जैन नवयुक मंडल अध्यक्ष मुकेश गांधी कैलाश पंचोरी जितेंद्र पंचोरी द्वारा पगड़ी पहनाकर दुपट्टा उड़ा कर सम्मान किया गया इस अवसर पर माताजी ने कहा कि हमारे पार्वघी राज पयुषण महापर्व 8 तारीख से शुरू हो रहे हैं हमें व्रत उपवास करना है यहां नौगामा नगर में माताजी के सानिध्य में संस्कार शिविर का भी आयोजन 10 दिन तक रहेगा प्रतिदिन शिवराथी को प्रातः 5:00 से सामायिक शांति धारा प्रतिक्रमण गुरु भक्ति आरती आदि मैं सम्मिलित होना है पंडित रमेश चंद्र गांधी ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः आदिनाथ मंदिर समवशरण मंदिर सुखोदय तीर्थ में विशेष शांति धारा अभिषेक के बाद माता भैया के सानिध्य में विभिन्न पूजन वाद्य यंत्रो के मधुर स्वर लहरों के साथ होगी पुरुष सफेद वस्त्रो एवं महिलाएं केसरिया वस्त्रों में पूजन करेगी दोपहर को सरस्वती विधान एवं तत्वार्थ सूत्र का वाचन होगा शाम को आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम राशि दीदी का प्रवचन होगा उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई है