खुशी हो या गम हर मौके पर पहुंचती हैं अपने अजीज के घर प्रयागराज सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी


खुशी हो या गम हर मौके पर पहुंचती हैं अपने अजीज के घर प्रयागराज सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। रविवार को प्रयागराज सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी नगर पंचायत शंकरगढ़ स्थित विपिन केसरवानी के घर पहुंचीं जहां उन्होंने उनकी माता को श्रद्धा सुमन अर्पित कर शोका कुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।तत्पश्चात नगर पंचायत शंकरगढ़ में ही अश्मित केसरवानी व नागेश प्रताप सिंह के घर पहुंची।इस अवसर पर शोकाकुल परिवार ने कहा कि डॉ रीता बहुगुणा जोशी जैसा नेत्री यमुनानगर क्षेत्र में कोई नहीं है। वह आम आदमी के बारे में सोचती हैं जमीन से राष्ट्रीय राजनीति में पहुंचकर भी उन्हें कभी अपने पद का गुमान नहीं रहा। कार्यकर्ता को अपने परिवार का हिस्सा ही समझती हैं खुशी हो या गम हर मौके पर अपने अजीज के घर सुख-दुख बांटने पहुंचती हैं। ऐसे जमीनी नेत्री के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे मैं निशब्द हूं।ऐसे भाजपा के प्रखर नेत्री के साथ गुजारे पल कभी भूल नहीं सकता हूं। इस मौके पर संत प्रसाद पांडे, भोलानाथ दुबे, रामखेलावन गुप्ता, चतुर्भुज दास गुप्ता, सुधा गुप्ता, दिवाकर सिंह, राजेश केसरवानी, विपिन केसरवानी, सुजीत केसरवानी, नेहा सिंह आदि तमाम लोग मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now