गंगापुर सिटी |श्री राम कथा सेवा समिति के तत्वाधान में किरण पैलेस में चल रही श्री राम कथा के नौवे दिन शनिवार को परम पूज्य आचार्या आराधना देवी के मुखारविंद से राम कथा का वृतांत सुनाते हुए कहा की माता सीता ने हनुमान पहचान के लिए चूड़ामणि दी बजरंगबली श्री राम के यहां पहुंचे राम लक्ष्मण सहित सारी वानर सेना लंका प्रस्थान के लिए समुद्र तट पर आई समुद्र द्वारा मार्ग नहीं दिए जाने पर श्रीराम ने पहले सरल स्वभाव से विनती की रास्ता नहीं देने पर धनुष बाण उठाए तब समुद्र ने पुल बनाने का सुझाव दिया वानर सेना में नल और नील को इस कार्य के लिए उत्तम बताया राम नाम लिखकर पुल बनाने की तैयारी शुरू हुई पुल तैयार हुआ साध्वी द्वारा श्री राम द्वारा महादेव की पूजा करने का वृतांत सुनाते हुए कहा कि श्री राम में महादेव की पूजा के लिए मिट्टी का शिवलिंग बनाकर स्थापना की महादेव के प्रसन्न हुए और कहा कि राम ही ईश्वर है श्री राम ने कहा कि राम के ईश्वर हैं महादेव ने कहा कि हरी और हर एक है यह स्थान रामेश्वर धाम तीर्थ के नाम से पहचाना जावेगा जो भी भक्त यहां दर्शन करेगा गंगा का जल मेरे को चढ़ाएगा वह भव पार हो जाएगा साध्वी द्वारा गंगा मैया की महिमा का बाखान करते हुए कहा कि जो कोई भक्त गंगा मैया में स्नान कर गंगा जल रामेश्वरम धाम पर अर्पित करता है मोक्ष को प्राप्त होता है प्रभु के धाम को प्राप्त होता है आचार्या ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ लग रहा है महाकुंभ में घूमने के बहाने से न जावे स्नान और दर्शन के लिए जावे माघ के महीने में प्रतिवर्ष कुंभ आता है अर्ध कुंभ 6 वर्ष में आता है 12 वर्ष में पूर्ण कुंभ आता है लेकिन 12 कुंभ आने के बाद इस बार प्रयागराज में महाकुंभ लग रहा है जिसका फल आप जाकर ले सकते हैं और वरिष्ठ जन ना जा सके तो अपने घर में शाही स्नान के दिवस पर गंगाजल डालकर स्नान करें प्रभु का नाम अवश्य ले ,साध्वी ने कहा कि प्रभु राम ने रामेश्वर की स्थापना कर उत्तर और दक्षिण को जोड़ने का कार्य किया पुल पार करके सेना लंका पहुंची कथा में अंगद रावण संवाद बहुत रोचक ढंग से सुनाया मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण को शक्ति लगना हनुमान द्वारा हिमालय पर्वत से संजीवनी बूटी लाना मार्ग में हनुमान भरत का अयोध्या मिलन का वृतांत सुनाया मेघनाथ वध कुंभकरण वध रावण वध की कथा विस्तार से बताई विभीषण के राज्याभिषेक के उपरांत माता जानकी को साथ लेकर राम लखन हनुमान सुग्रीव ने पुष्पक विमान द्वारा अवध धाम के लिए प्रस्थान किया अयोध्या पहुंचने पर हर्षोल्लास छा गया गुरु वशिष्ठ द्वारा श्री राम का राज्याभिषेक कराया गया साध्वी की संगीतमय भजनों से पंडाल में श्रद्धालु झुमने नाचने लगे श्री राम कथा का समापन हुआ श्री राम कथा आयोजन मंडल के सदस्य एवं मुख्य यजमान मनसुख गर्ग ने बताया कि आज रविवार को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ प्रातः 11:00 बजे से भंडारा आयोजित किया जावेगा