जनसहयोग से होगा विद्यालयों में सौंदर्यकरण और भौतिक विकास कार्य


सवाई माधोपुर, 14 मई। जिला कलक्टर शुभम चौधरी के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित अभिनव कार्यक्रम भविष्य की उड़ान से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजना के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांचोली एवं राउमावि सुमेल द्वारा जनसहयोग से प्राप्त राशि का चेक अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता को सौंपा गया।
कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा हेमराज मीणा ने बताया कि साँचोली प्रधानाचार्य लल्लू लाल मीणा द्वारा 51 हजार रुपये एवं सुमेल प्रधानाचार्य दिनेश कुमार खटाना द्वारा 38 हजार रुपये का चेक सौंपा गया।
उन्होंने बताया कि सांचोली से प्राप्त राशि पर राज्य सरकार का 60 प्रतिशत अंशदान 76 हजार रुपये मिलेगा, जिससे कुल राशि 1.27 लाख रुपये राशि विद्यालय को प्राप्त होगी। वहीं राउमावि सुमेल से प्राप्त 38 हजार रुपये पर 57 हजार रुपये का अंशदान प्राप्त कर कुल 95 हजार रुपये की राशि विकास कार्यों हेतु विद्यालय को प्राप्त होगी।
इस राशि से विद्यालयों में कक्षा-कक्ष एवं शौचालय मरम्मत, सौंदर्यकरण सहित अन्य भौतिक विकास कार्य कराए जाएंगे।
इस अवसर पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी दीपक शर्मा, सहायक लेखा अधिकारी पुखराज गौड़ सहित समग्र शिक्षा के अधिकारी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now