हनुमान जयंती पर शोभायात्रा मे सुन्दर झाँकी प्रस्तुत


बांसवाड़ा| समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाज सामुहिक विवाह समिति के संत एच आर पालीवाल के सानिध्य मे बजरंग सेना मेवाड़ के तत्वावधान में सुन्दर झाँकी का हनुमान जयंती के उपलक्ष्य मे प्रस्तुतीकरण किया गया। समिति के देहात अध्यक्ष हेमन्त सालवी ने बताया कि शोभायात्रा टाउन हॉल से सांय सवा चार बजे उदयपुर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः बजरंग सेना मेवाड़ कार्यालय टाउन हॉल मे समाप्त होगी । शोभायात्रा मे झाँकी के साथ जिलाध्यक्ष कपिल अग्रवाल, अध्यक्ष महर्षि सारस्वत, प्रकाश भावसार, हीरा भाई चंदानी, प्रेम लता पालीवाल, खुशवंत पालीवाल, खुशबु पालीवाल व मनीष मिश्रा साथ रहे।
संत पालीवाल द्वारा मुकुट धारी छोटे हनुमान व बड़े हनुमान जी के किरदार की झाँकी सजाई गई। जिसमें बड़े हनुमान के रूप में रणवीर मिश्रा व छोटे हनुमान के रूप मे कनिष्क पालीवाल ने भूमिका अदा की। उक्त जानकारी समिति के बांसवाड़ा प्रभारी नवनीत त्रिवेदी ने दी।


यह भी पढ़ें :  वर्षीतप अराधको का साध्वी मंडल के सानिध्य मे अहिंसा भवन श्रीसंघ और महिला मंडल ने किया सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now