संगम नगरी में भगवान परशुराम धर्मशाला के नवनिर्माण में यथाशक्ति दान कर बनें पुण्य के भागी
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। दान पुण्य की तपो भूमि संगम नगरी प्रयागराज में भगवान परशुराम धर्मशाला के नव निर्माण में अपनी हिस्सेदारी दर्ज कराते हुए पुनीत कार्य के लिए यथाशक्तिदान कर पुण्य के भागी बने। 2025 मे महाकुम्भ पर पूरे विश्व से लोगो का संगम नगरी प्रयागराज की धरती पर आगमन होगा इसलिए भारत का पहला भब्य दिब्य सुन्दर विशाल भगवान परशुराम धर्मशाला को बनाने के लिए जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आप सब अपने दोस्त, मित्र, परिवार, रिस्तेदार के सभी सदस्य से एक ईट और पत्थर से धर्मशाला के हिस्सेदार बनने के लिए आप 11 रूपए दान देकर इस पुनित कार्य के लिए सभी सहयोग करें। आप सभी के सहयोग से ही समाज के बाहर से आने वाले महाकुम्भ मे अतिथि परिवार के रहने ठहरने खाने की पूरी व्यवस्था पूरा ब्राम्हण संगठन समाज कर के अपने को गौरवान्वित करे।इसके लिए जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आपके दिये गए दान से अन्तर्राष्ट्रीय भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट प्रयागराज अति शीघ्र धर्मशाला का नव निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है जिसमें आप सब का योगदान सराहनीय होगा। आप अपना दान देने के लिए पंजाब नेशनल बैंक अल्लापुर प्रयागराज के इस एकाउंट मे भेज सकते हैं।
Ac no 100120100007581
Ifsc punb0100120
राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी 9919144420

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।