नार्को कॉडिनेशन सेन्टर की जिला स्तरीय कमेटी की मासिक बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर, 16 जुलाई। नार्को कॉडिनेशन सेन्टर की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति समाज और देश के लिए घातक है। युवा नशे से दूर रहेंगे तो परिवार खुशहाल रहेगा और प्रगति करेगा। उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं में गुटखा तम्बाकू, शराब, अफीम, गांजा, चरस के नशे की प्रवृत्ति से अपराध बढ़ रहे हैं, परिवार टूट रहे हैं। उन्होंने जिले में युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृति को रोकने, ड्रग्स फ्री केम्पस घोषित करने तथा ड्रग्स की डिमाण्ड व सप्लाई चेन को तोड़ने की जानकारी देते हुए बैठक को प्रारम्भ किया।
बैठक में विद्यालयों, महाविद्यालयों के विद्यार्थियों एवं आमजन को अवैध ड्रग्स सप्लाई करने एवं खेती करने पर सजा के कानूनी प्रावधानों की जानकारी तथा ड्रग्स के नशे से स्वास्थ्य एवं सामाजिक स्तर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी हेतु नुक्कड नाटक, रैलियां आदि का आयोजन किया जाकर जागरूकता लाने हेतु बैठक में चर्चा की गई।
उन्होंने नशीले पदार्थो की तस्करी के बारे में खुफिया जानकारी एकत्रित करने, अफीम, गांजे की अवैध खेती की निगरानी रखने एवं उनके जब्त उत्पादों के नष्टीकरण की विधिक कार्यवाही करने, कच्ची बस्तियों एवं संदिग्ध स्थानों पर डिकॉय की कार्यवाही करने, भांग के ठेकों पर अवांछित गतिविधियों पर निगरानी रखने, समस्त कॉलेजों, स्कूलों व कोचिंग संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाकर ऑडियो/वीडियो के माध्यम से ड्रग्स के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए।
उन्होंने समस्त सरकारी कार्यालयों/राजकीय एवं निजी विद्यालयों/कॉलेजों में ड्रग्स फ्री केम्पस घोषित करने एवं नशा मुक्ति हेतु टोल फ्री नम्बर 18008914416 सदृश्य स्थान पर अंकित करने के निर्देश दिए। ड्रग्स की सूचना देने बाबत फोन नम्बर जारी करने, खांसी की दवाइयों की अधिक खपत एवं उठाव वाले क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश ड्रग्स नियंत्रक अधिकारी को प्रदान किए। वहीं उन्होंने डोडा पोस्त की लाईसेंस स्वीकृत दुकानों पर विशेष निगरानी रखने एवं अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को प्रदान किए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि जिले में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति से अपराध बढ़ने की सम्भावना अधिक बलवती होती है। उन्होंने नशीले पदार्थाे के संबंध में खुफिया जानकारी एकत्रित कर पुलिस को उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से अफीम का डाईवर्जन होता है। अफीम, गांजे की अवैध खेती की निगरानी की जाए। अफीम की अवैध खेती के डोडा पोस्त के नष्टीकरण की विधिक कार्यवाही की जाए। खांसी की दवाइयों जैसे ट्रोमाडोल, कोडिल व अन्य दवाईयों नशे के रूप में काम में नही ली जाएं।
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मुखबीरों की जानकारी के आधार पर गत वर्ष अवैध नशीले पदार्थो के संबंध में 23, इस वर्ष अब तक 11 कार्यवाहियां की जा चुकीं हैं। उन्होंने ड्रग्स कन्ट्रोलर को उनके द्वारा नशीले पदार्थ की जब्ती की कार्यवाही से अवगत कराने का आग्रह किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, उप जिला मजिस्ट्रेट, उपखण्ड मलारना डूंगर बद्रीनारायण विश्नोई, अधीक्षक सेन्ट्रल जीएसटी अभिषेक शर्मा, अधीक्षक आबकारी विभाग सुरेश कुमार, एस.एस.ओ. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सवाई माधोपुर श्रीदास मीना, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) मंजू जैन, ए.आर.ओ. कृषि विस्तार बलराम मीना, वाणिज्य कर अधिकारी जगमोहन मीना, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कैलाश सोनी, औषधि नियंत्रण अधिकारी विनित कुमार मित्तल, मनोचिकित्सक जिला अस्पताल सवाई माधोपुर डॉ. गौरव चन्द्रवंशी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) एजाज अली, इंचार्ज थाना जीआरपी अशोक मीना सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।