बी.एड. कॉलेज की लेक्चरर रिश्वत लेते गिरफ्तार


जयपुर 21 मार्च। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी जोधपुर शहर द्वारा आज कार्यवाही करतें हुए श्रीमती मीनाक्षी लेक्चरर, एस. एल.बी.एस बी.एड. कॉलेज जोधपुर को 15 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के महानिदेशक पुलिस डा. रवि प्रकाश मेहरडा नें बताया कि एसीबी की जोधपुर शहर ईकाई कों एक शिकायत इस आशय की मिली कि एस.एल.बी.एस. बी.एड. कॉलेज की लेक्चरर श्रीमति मीनाक्षी द्वारा प्रथम वर्ष बी.एड. कॉलेज की परिवादिया छात्रा से उपस्थिति पूरी करने व इन्टर्नशीप हेतु रिलीविंग लेटर देने की एवज में 15000 रूपयें रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर हरेन्द्र महावर उप महानिरीक्षक पुलिस के सुपरविजन में चक्रवर्ती सिह राठौड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर शहर के नेतृत्व में ट्रेपकर्ता श्रीमती सुनिता कुमारी निरीक्षक पुलिस मय किशन सिंह चारण उप अधीक्षक पुलिस मय जाब्ता के ट्रेप कार्यवाही की गई।
आरोपी से पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामलें में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जावेगा व अन्य संदिग्धों की भूमिका की जांच की जायेगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now