धार्मिक आयोजन संस्कृति के संवाहक – बेढ़म

Support us By Sharing

डीग, 03 नवंबर। भाईदूज के अवसर पर रविवार को ग्राम पसोपा डीग में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए गृह, गोपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि धार्मिक आयोजन समाज के एकता एवं वैचारिक सुदृढ़ता के साथ संस्कृति से संवाद भी हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विरासत संरक्षण व संस्कृति के संरक्षण के लिए युवाओं को संकल्प लेने की आवश्यकता है। आधुनिक भारत के नवनिर्माण के लिए डीग और प्रदेश में अनुकूल सरकार है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा बजट घोषणा 2024-25 में आमजन की हितकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए श्री बेढ़म ने कहा कि आज प्रदेश में अमन चैन शांति स्थापित हुई है जिसके कारण नागरिकों को राहत मिली है।

उन्होंने सभा को बताया कि प्रदेश आज विकास के रास्ते पर तेज गति से आगे बढ़ रहा है। साथ ही विकसित भारत बनाने की संकल्पना पूरी हो इस दिशा में निरंतर देश और प्रदेश की सरकार दिन रात कड़ी मेहनत कर रही है। युवाओं को रोजगार देने के लिए स्टाफ की नियुक्ति को लेकर भी निरंतर वेकेंसी निकाली जा रही है। अतिक्रमण हटाने, साफ-सफाई, आम रास्तों को खुलवाने, उज्ज्वला योजना में सब्सिडी युक्त गैस सिलेंडर का लाभ दिलवाने, सोसाइटी डिस्मेंटल के बाद भूमि का नामांतरण करने सहित विभिन्न कार्य सरकार द्वारा करवाए जा रहे है। सभा में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। इस दौरान जिला परिषद सदस्य मोहन सिंह, सरपंच विजय सिंह, पूर्व सरपंच सुल्तान सिंह, रामवीर अनेक सिंह, जयचंद, छतर सिंह लखपत, लालाराम पीटीआई पसोपा, राजेंद्र चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद रहें।


Support us By Sharing