मधुमक्खियों ने बाइक सवारों पर किया हमला, बाइको को छोड भागे लोग


मधुमक्खियों ने बाइक सवारों पर किया हमला, बाइको को छोड भागे लोग

कामां। कामां पहाडी ड्रैन बरसाना रोड पर कालका मन्दिर के निकट मधुमक्खियों के द्वारा राहगीरों पर हमला करने से बाइक सवार अपनी अपनी बाइकों को छोडकर भाग गए। सूचना मिलने पर कामां सीओ देशराज कुलदीप ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए बाइक सवारों को सुरक्षित निकलवाया।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कामां पहाडी ड्रैन बरसाना रोड पर कालका मन्दिर के निकट मधुमक्खियों के द्वारा राहगीरों पर हमला करने के बाद वहां से निकलने वाले राहगीर अपनी अपनी बाइकों को पटककर भाग गए। और वहां पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर कामां सीओ देशराज कुलदीप ने मौके पर पहुंचकर राहगीरों को सुरक्षित निकाला।


यह भी पढ़ें :  कंटेम्प्रेरी आर्टिस्ट सौरभ भट्ट को कला जगत में किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now