महाकुंभ से पहले एनडीआरएफ टीम ने नाविक संगठन को दिया आपदा प्रशिक्षण


प्रयागराज।11 एन डी आर एफ, वाराणसी की टीम मनोज कुमार शर्मा उप-महानिरीक्षक के दिशा -निर्देशन में आपदा प्रबंधन व प्रशिक्षण हेतु वृहद पैमाने पर सामुदायिक जागरूकता , स्कूल सुरक्षा एवं क्षमता निर्माण के कार्यक्रम के अभियान चला रही है।इसी क्रम में शनिवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम 11जे टीम कमांडर निरीक्षक अनिल कुमार व टीम के द्वारा पक्का घाट संगम में लगभग 90 नाविक जल आपदा बचाव की प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आगामी महाकुंभ को देखते हुए पानी मे डूबने से कैसे बचे तथा आने वाले श्रद्धालुओं को कैसे ध्यान रखे ,सी पी आर देने का तकनिक , इंप्रोवाइज राफ्ट बनाने तकनीक व उपयोग तथा अस्पताल ले जाने पूर्व चिकित्सा आदि की जानकारी दी गयी साथ ही दुर्घटना में घायल व्यक्ति को इंप्रोवाइज मेथड से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने स्ट्रेचर बनाना, फर्स्ट एड देना, सर्पदंश के समय उपचार देने के तरीके शामिल थे| आपदा प्रबंधन जागरूकता अभियान के तहत आपदाओं से बचने व उसके नुकसान को कम करने के तरीके बताएं गए। तथा करीब 90 स्थानिय नाविक को जल आपदा बचाव की प्रशिक्षण दिया गया तथा सभी लोगो को प्रमान पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जल पुलिस प्रभारी जनार्दन जल पुलिस बल के साथ तथा विभिन्न घाटों पे नाव चलाने वाले आम नागरिक उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now