बयाना में सावन के सोमवार से पहले इंद्रदेव हुए मेहरबान ,एक घन्टे तक जमकर हुई बारिश, बाजारों में भरा बरसात का पानी
बयाना 09 जुलाई । पिछले कई दिनों से पड़ रही तेज उमस के बाद बयाना में रविवार दोपहर मानसून की पहली झमाझम बारिश हुई। करीब एक घंटे तक तेज बारिश का दौर चला। इससे उमस और गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली तापमान में भी गिरावट आ गई। रविवार सुबह से ही बादलों ने आसमान में अपना डेरा जमा लिया था। इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश से बाजार की सड़कों पर पानी भर गया। वहीं नगर पालिका के नालों की सफाई व्यवस्था की भी पहली ही बारिश में पोल खुलती नजर आई। बारिश से नाले ओवरफ्लो हो गए। और उनमें जमा गंदगी निकल कर सड़कों पर आ गई। बाजार की सड़कों पर पानी भरने से लोगों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं सब्जी मंडी में भी बारिश का पानी भर गया। कस्बे के वार्ड संख्या तीन में नाला अवरुद्ध होने से आसपास के मकानों में पानी भर गया। इसके साथ ही रीको एरिया में भी नालों की सफाई नहीं होने से कई फैक्ट्रियों में पानी घुस गया। इससे व्यापारियों का नुकसान हो गया। बारिश होने से किसानों के चेहरे पर भी चमक दिखाई दे रही है। किसान अब खेतों में फसलों की बुवाई में जुटेंगे।