शादी के बंधन में बंधने से पहले युवक झूला फांसी के फंदे पर बुझ गया घर का इकलौता चिराग


शादी के बंधन में बंधने से पहले युवक झूला फांसी के फंदे पर बुझ गया घर का इकलौता चिराग

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के गंगानगर क्षेत्र के युवक ने सात फेरे लेने से एक दिन पहले फांसी लगाकर जान दे दी। मिली जानकारी के मुताबिक रहाईसपुर निवासी आशीष कुमार गौतम 20 की बारात फाफामऊ थाना क्षेत्र के गोहरी गांव में जाने की तैयारी चल रही थी। दोनों पक्षों के लोगों ने शादी की पूरी तैयारी भी कर ली थी हल्दी की रसम बीते दिन ही पूरी हो चुकी थी। मृतक के परिवार जनों के मुताबिक़ हल्दी रसम पूरा होने के बाद लोग भोजन कर सो गए। रस्म के बाद होने वाली पत्नी का मृतक के पास फोन आया लगभग 3 घंटे तक वार्तालाप किया। लेकिन सुबह जब घर वाले जागे तो देखा कि वह फांसी पर लटका हुआ है। घर में कोहराम मच गया मामले की जानकारी मुकामी पुलिस को दी गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज तप्तीश में जुट गई है। परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक अपने माता-पिता का इकलौता संतान था जो गुजरात के सूरत में साड़ी के कारखाने में बिजली ऑपरेटर का काम करता था और पिता एलडीसी कॉलेज में चपरासी का कार्य कर परिवार जनों का भरण पोषण करते हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now