जरूरतमंद की सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती: भामाशाह राधाकिशन सोमानी
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) बेगराज राधाकिशन सोमानी चेरिटेबल ट्रस्ट की से तिलक नगर निवासी समाज की एक महिला गुडिया देवी काकाणी को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए भामाशाह राधाकिशन सोमानी के द्वारा सिलाई मशीन भेंट की गई है। सोमानी ने कहा कि समाज में व्याप्त आर्थिक असमानता को दूर करने के लिए भामाशाहों को आगे आकर मदद करनी चाहिए। जरूरतमंद की सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इस मौके पर भामाशाह राधाकिशन सोमानी, समाजसेवी राकेश काबरा, क्षेत्रिय अध्यक्ष राजेन्द्र जागेटिया, सचिव राजेन्द्र पोरवाल, प्रीतम काबरा मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।