इन्सान होना बड़ी बात नहीं इन्सानियत होना बड़ी बात है -रक्तदाता कल्लू प्रजापति


सपोटरा| खेड़ला ग्राम पंचायत के गांव निमोदा में रक्तदाता कल्लू प्रजापति निमोदा के द्वारा सभी बालक बालिकाओं को गर्म कपड़े (जर्सी) वितरण की गई 105 बच्चों को निःशुल्क जर्सी वितरण की गई जर्सी पाकर सभी बच्चों को खुशी हुई।

जर्सी पाकर खिले चेहरे मुख्य अतिथि पीओ बुधराम मीना ने कहा हमें रोज विद्यालय आना चाहिए
प्रधानाध्यापक तेजराम मीना ने कहा नर ही नारायण सेवा, गरीबों जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।
रक्तदाता कल्लू प्रजापति ने कहा कि हम सभी कार्य करते हैं गरीबों जरूरतमंदों के लिए हर समय सेवा में तत्पर रहते हैं जी
कभी पेड़ पौधे लगाना, कभी पशु पक्षियों को दाना पानी डालना
साफ सफाई करवाना, रक्तदान करना एवं करवाना, लोगों को मोटीवेट करते हैं। रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते रहते हैं


यह भी पढ़ें :  भागवत कथा में सुनाया कृष्ण रुक्मणी विवाह का प्रसंग, सजाई झांकी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now