शाकाहारी-सदाचारी होना और नशों का त्याग समय की मांग-पंकज महाराज

Support us By Sharing

शाकाहारी-सदाचारी होना और नशों का त्याग समय की मांग-पंकज महाराज

जहाजपुर -मूलचन्द पेसवानी/ शाकाहार सदाचार मद्यनिषेध आध्यात्मिक वैचारिक जन जागरण यात्रा के साथ विश्व विख्यात सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी सन्त पंकज महाराज गुरूवार को गांव आमल्दा के ऊपर के घाटी मैदान में पहुंचे तो ग्रामवासी भाईयों, बहनों, बच्चे-बच्चियों ने भव्य स्वागत किया। मंच पर खाद बीज निगम के चेयरमैन (राज्य मंत्री) धीरज गुर्जर, जहाजपुर के विधायक गोपी चंद मीणा,जयगुरुदेव संगत राजस्थान के अध्यक्ष विष्णु कुमार सोनी, उपाध्यक्ष हरिनारायण गुर्जर ‘भोपा जी’, अनिल सोनी प्रवक्ता संगत जिला भीलवाड़ा ने माल्यार्पण कर महाराज का स्वागत किया।
सत्संग सभा में प्रवचन करते हुये पंकज महाराज ने ‘‘मिली नर देह यह तुमको बनाओ काज कुछ अपना। पंचो मत आय जग में जानियो रैन का सपना।’’ पंक्तियां उद्धृत करते हुये कहा कि भाइयों बहनों यह बेशकीमती मनुष्य तन पाकर अपना-अपना आत्म कल्याण करा लें। सबकी आत्मायें अजर-अमर अविनासी सत्तदेश से शब्द पर उतारकर लाई गई और मुत्युलोक में कर्मों के बन्धन में फंसा ली गई। अब तुम्हें यहा से निकलने का रास्ता नही मिल रहा। इसीलिये सन्त महात्मा धरती पर विचरण करके जीवों को जागरूक करते हैं जिन्हे भगवान से मिलने का शौक पैदा हो जाता है। उन्हें साधना का रास्ता देकर उसका आत्म कल्याण करा देते है।


उन्होंने आगे कहा हमारा यह आध्यात्मिक वैचारिक जन जागरण अभियान जन-जन में भगवान खुदा की भक्ति पैदा करने की है। शाकाहारी-सदाचारी होना और नशों का त्याग समय की बहुत बड़ी मांग है आप सभी अच्छे समाज के निर्माण में सहयोग दें।
उन्होंने जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के मुख्यालय मथुरा में आगामी 20 से 24 दिसम्बर तक आयोजित परम पूज्य बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के गुरू महाराज के 75वें वार्षिक भण्डारा सत्संग-मेला में भाग लेने का सादर निमंत्रण दिया और कहा महापर्व पर पधारें दया दुआ आशीर्वाद प्राप्त करें।
इस अवसर पर नन्दू देवी खटीक, रामभंवर सिंह, नन्दलाल खटीक, मैना मेवाड़ा, मेवालाल खटीक, रामप्रसाद वैष्णव, भोजराज गुर्जर, मोतीलाल गुर्जर, मोतीलाल गठयाणी, ठा0 विक्रम सिंह, रामचन्द्र राईपुरिया, रामनिवास धाकड़ सहित संस्था के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। अगला सत्संग कार्यक्रम शुक्रवार को ग्राम महुवा तह0 माण्डलगढ़ जिला भीलवाड़ा में सायं 4 बजे से होगा।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *