प्रयागराज लोकसभा का लाभार्थी सम्मेलन नैनी में संपन्न, लाभार्थियों का उमड़ा जनसैलाब

Support us By Sharing

लिखी जो स्याही से वो तहरीर बदल देंगे, मोदी योगी चेहरे के हर मायूसी की तस्वीर बदल देंगे-शाहनवाज हुसैन

प्रयागराज। मोदी जैसा प्रधानमंत्री योगी जैसा मुख्यमंत्री और रीता जोशी जैसा सांसद मिलना सौभाग्य की बात है। आपके द्वारा कमल का बटन दबाने से किसानों को सम्मान निधी मिलने लगी, 80 करोड़ गरीबों को राशन, शौचालय,आवास , उज्जवला कनेक्शन,पांच लाख तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं इतना ही नहीं आपके द्वारा कमल का बटन दबाने से धारा 370 गायब हो गई, विहार मे तो पंजा छूने से खून लग जाता है। प्रयाग का दिव्य और भव्य कुंभ से प्रयाग का गौरव और सम्मान देश दुनिया में बढ़ गई बोट ईमान होता है, मै मुसलमान हूं पूजा पद्धति अलग-अलग हो सकती है पर बोट देगे तो विकास सभी का होगा,विना भेदभाव होगा। अगर हम साम्प्रदायिक होते तो इस सम्मेलन में इतनी बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं नही होती, मोदी-योगी सरकार की जितनी योजनाएं बनाई विना भेदभाव गरीबों के लिए बनाई। “चिंता मत कीजिए लिखी जो स्याही से वो तहरीर बदल देंगे,योगी मोदी आपके चेहरे के हर मायूसी की तस्वीर बदल देंगे उक्त बातें भारत सरकार के पूर्व मंत्री भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने इलाहाबाद लोकसभा के बारा-करछना के लाभार्थियों के सम्मेलन को मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर सम्बोधित करते हुए मंगलवार को श्रीराम बाटिका नैनी मे कही। आगे बताया इतनी भीषण गर्मी मे लाभार्थियों का इतना बड़ा जनसैलाब महिला लाभार्थियों की इतनी संख्या इनसे सगा तो अपना कोई रिश्तेदार नही हो सकता। अगर अपराध करोगे, गोली चलाओगे तो जरूर खाओगे, शाहनवाज हुसैन ने बताया कि दुनिया के बड़े बड़े देश आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर रहे है।अब तो कुछ राष्ट्राध्यक्ष मोदी जी के चरणों मे झुककर सलाम करते हैं। लाभार्थियों से कहा जो भरोसा कायम रखा, उसको कायम रखिए योगी मोदी विना जाति धर्म के विना भेद भाव के सभी कार्य करते हुए अपने आप को खपा दिया।
सांसद प्रयागराज प्रो.रीता बहुगुणा जोशी ने मुख्य अतिथि को बुकें अंगवस्त्रम् भेंटकर स्वागत करते हुए कहा मोदी सरकार मे विगत 9 मे वर्षो मे एक भी भ्रष्टाचार नही, श्रमिकों का निरंतर सम्मान हो रहा है। कोरोना काल मे हमारे देश के अन्नदाता किसानों ने सबसे ज्यादा उत्पादन करने का कार्य किया, मोदी ने विदेशों में जो वैक्सीन भेजे राष्ट्राध्यक्षो ने प्रधानमंत्री मोदी को हनुमान की संज्ञा देकर देश का सम्मान बढाया यह सब आपके मत की शक्ति से चहुंमुखी विकास हो रहा है। संचालन जिला मंत्री प्रकाश शुक्ल प्रचंड ने किया आभार जिला महामंत्री राजेश शुक्ला ने व्यक्त किया। इस अवसर पर कलस्टर प्रमुख उत्तम मौर्य,पूर्व विधायक कलक्टर पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, शिवदत्त पटेल, रमाकांत विश्वकर्मा,अशोक सिंह,डाँ.भगवत पांडेय, पुष्पराज सिंह, राजेश्वरी तिवारी,जय सिंह,सविता मिश्रा, जगत शुक्ला,अभिषेक शुक्ला, संत प्रसाद पांडेय, मिथिलेश पांडेय आदि के साथ भारी हजारो की सख्यां मे लाभार्थी महिला-पुरूष उपस्थित रहे

R. D. Diwedi


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *