सांसद व डीएम को कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थी बालिकाओं ने बांधा रक्षा सूत्र
बालिकाओं को प्रमाण पत्र व उपहार का किया गया वितरण
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुधवार को लोक भवन, लखनऊ में कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थी बालिकाओं से रक्षासूत्र बंधवाया एवं उनसे संवाद किया व रक्षाबंधन के अवसर उपहार भी वितरित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना व निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से धनराशि प्रेषित की गई। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद प्रयागराज के एनआईसी कक्ष में किया गया। कार्यक्रम में सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री तथा कन्या सुमंगला योजना की 25 लाभार्थी बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं मुख्यमंत्री के सम्बोधन का लाइव प्रसारण देखा गया। जनपद स्तर पर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की लाभान्वित बालिकाओं द्वारा सांसद व जिलाधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं ने सांसद व जिलाधिकारी को रक्षासूत्र बांधा। सांसद एवं जिलाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की सभी बालिकाओं को प्रमाणपत्र एवं उपहार सामग्री (मिठाई, चाॅकलेट का पैकेट, नमकीन, बिस्किट, राखी इत्यादि) दी गयी। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह, संरक्षण अधिकारी ज्योत्स्ना त्रिपाठी व जिला प्रोबेशन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।