सर्वश्रेष्ठ फाउंडेशन ने युवा मतदाता जागरूक शिविर का किया आयोजन
आज दिनांक 5 अक्टूबर 2023 गंगापुर सिटी सर्वश्रेष्ठ फाउंडेशन की ओर से युवा मतदाता को जागरूक कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 3:00 बजे ईदगाह मोड़ स्थित सर्वश्रेष्ठ लाइब्रेरी एजुकेशन फाउंडेशन संस्थान गंगापुर सिटी में किया गया इस अवसर पर बैनर में अपने अधिकार को काम में ले वोट डालने के लिए जरूर जाए एक वोट से जीत हार वोट ना हो कोई बेकार सारे काम छोड़ दो सबसे पहले बोट दो आदि कई तरह के स्लोगन लिखे थे और लाइब्रेरी के छात्र छात्राओं को मतदान कराकर जागरूक किया इस मौके पर सर्वश्रेष्ठ फाउंडेशन अध्यक्ष प्रेमलाल, फाउंडेशन सचिव सीताराम, डॉक्टर ऑनडोर संचालक डॉ. हरिसिंह मीना, मोहम्मद साजिद सामाजिक कार्यकर्ता, राजेश मरमट , खुशी, ममता,पुजा, विजय, अभिषेक सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।