जिला स्तरीय एथेलेटिक्स में श्रेष्ठ प्रदर्शन


कुशलगढ, अरुण जोशी: विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा द्वारा संचालित विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बागीदौरा के छात्र प्रिंस डामोर ने जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में त्रिकूद लंबी कूद व 200 मीटर दौड़ में क्रमशः स्वर्ण पदक रजत पदक व कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय के खेलकूद प्रभारी कांतिलाल मसार ने बताया कि यह प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खांदु कॉलोनी में आयोजित हुई थी। प्रिंस डामोर लंबी कुद एवं त्रिकूद में राज्य स्तर पर चूरू में होने वाली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेगा। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति सदस्यों एवं विद्यालय स्टाफ ने भैया की इस उपलब्धि पर बधाई दी व राज्य स्तर पर अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की ।यह जानकारी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम सोलंकी ने दी


यह भी पढ़ें :  445 दिन 17 हजार 786 किमी का सफर तय
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now