किसान मेले में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन


शाहपुरा|राष्ट्रीय बीज एवं मसाला अनुसंधान केन्द्र, तबीजी अजमेर द्वारा आयोजित एक दिवसीय किसान मेले में 35 प्रदर्शनियों में कृषि के नवाचार के क्षेत्र में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। विश्वविद्यालय की प्रदर्शनी में मेले के मुख्य अतिथि श्री भागीरथ चौधरी, माननीय कृषि राज्य मंत्री, कृषि एवं किसान कल्याण मन्त्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली, पद्म विभूषण डॉ. राजेन्द्र सिंह परोधा, पूर्व सचिव एवं डायरेक्टर जनरल, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली, डॉ. बलराज सिंह, माननीय कुलपति, श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्व्विद्यालय, जोबनेर, डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक, माननीय कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर, डॉ. सुधाकर पाण्डे, सहायक निदेशक जनरल, पुष्प सब्जी मसाला एवं औषधीय पौधे, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली, डॉ. जे.पी. मिश्रा, निदेशक अटारी जोधपुर, डॉ. विनय भारद्वाज, निदेशक राष्ट्रीय बीज एवं मसाला अनुसंधान केन्द्र, तबीजी, डॉ. ए. के. तोमर, निदेशक केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर आदि ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर विश्वविद्यालय में कृषि के क्षेत्र में हो रहे नवाचार की प्रशंसा की। कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा द्वारा कम लागत से तैयार हाइड्रोपॉनिक हरा चारा, नेपियर घास, बटन व ढ़ींगरी मशरूम, प्रतापधन मुर्गी एवं प्राकृतिक खेती के घटक बीजामृत, जीवामृत, घनजीवामृत, ब्रह्मास्त्र, नीमास्त्र, अग्नि अस्त्र, फफूंद नाशी आदि एवं विभिन्न प्रकार के अचार, शहद, एवं आँवले की कैण्ड़ी आदि एवं कृषि अभियान्त्रिकी महाविद्यालय उदयपुर से कृषि सम्बन्धित उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी में भाग लेने हेतु विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. एस.एल. इन्टोदिया, डॉ. सी. एम. यादव, डॉ. राजेश जलवानियाँ एवं मोहम्मद इरशाद को मनोनीत किया गया। विश्वविद्यालय की प्रदर्शनी से लगभग 1500 कृषक, कृषक महिलाओं एवं ग्रामीण युवा लाभान्वित हुए। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा द्वारा तैयार कम लागत से तैयार हाइड्रोपॉनिक हरा चारा एवं प्रतापधन मुर्गी की इकाई रही। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए डॉ. आर. एल. सोनी निदेशक प्रसार शिक्षा ने आभार जताकर शुभकामनाएँ प्रेषित की है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now