बेटी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित


बेटी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

लालसोट 30 जून। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लालसोट में बेटी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रक्षा मिश्रा ने विद्यालय की प्रतिभावान बालिकाओं को साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में कक्षा 12 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा नेहा बैरवा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा ज्योति सैनी तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मनाली नामा के साथ-साथ कक्षा 10 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली वर्षा शर्मा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली शानू बानो तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा पायल सैनी का विशेष सम्मान करते हुए अन्य प्रतिभाशाली छात्राओं को भी सम्मानित किया।
समारोह के विशिष्ट अतिथि विद्यालय के भामाशाह प्रहलाद रडबा ने बालिकाओं को संस्कार के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को अपनाने हेतु कहा, ताकि समाज में आज जो समस्याएं संस्कारों के पतन से हो रही है वह दूर हो सके और बालिकाएं सुरक्षित हो सके।
अतिथि दीपक पुरोहित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं एसडीएमसी के सक्रिय सदस्य ने छात्राओं को स्वयं पर भरोसा रखते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया और कहा कि आत्मविश्वास सफलता की कुंजी है अतः बालिकाओं को अपनी आंतरिक शक्ति को पहचान कर आगे बढ़ना है।
संस्था प्रधान अंजना त्यागी द्वारा विद्यालय का सत्र 2022-23 का कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत एवं कक्षा 12 का 98 प्रतिशत रहने पर बालिकाओं एवं विद्यालय स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय में अध्ययन के साथ-साथ बालिकाओं के चतुर्मुखी विकास पर ध्यान दिया जाता है, जिससे बालिकाएं सह शैक्षिक गतिविधियों में भाग लेकर गाइडिंग, ऊर्जा संरक्षण, आपकी बेटी एवं अन्य अवार्ड प्राप्त करती है। इसी सत्र में बालिकाओं ने 18वीं नेशनल जंबूरी में विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।
इस अवसर पर 13 छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार, 9 छात्राएं गार्गी पुरस्कार की पात्रता प्राप्त छात्राओं का सम्मान किया। मंच संचालन अनुराग प्रिय शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर राकेश कुमार जैन, नीलम शर्मा नविता गौतम मुकेश कुमार मीणा उमा देवी रमेश चंद शर्मा प्रभु लाल रेगर सर्वेश कुमार पारीक रवि प्रकाश यादव सुमित्रा शर्मा एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now