कई दलों के नेताओं के साथ फोटो खिंचवा के चर्चाओं में बने शंकरगढ़ के छोटभैया नेता
चुनावी रोटी सेंकने को लगा रहे दांव पेंच; चर्चाओं का बाजार गर्म जनता भी असमंजस में
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत लोकसभा चुनाव आने से पहले वर्तमान राजनीति में बहुरूपिये नेताओं का बोलबाला है। बहरूपिया किस्म के नेता किस पार्टी में कब कहां और किस नेता के साथ फोटो खिंचवाकर चर्चा में बने रहेंगे कहना मुस्किल होता जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो अपना उल्लू सीधा करने के लिए ऐसे ही बहुरूपिया परिवार न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, सेंट्रल अकादमी स्कूल शंकरगढ़ प्रयागराज के प्रबंधक सहित उनके पुत्रों का है। जो पिता कभी भाजपा के नेताओं के साथ फोटो खिंचवाता है,तो पुत्र समाजवादी पार्टी का पदाधिकारी बताता है। वही दूसरा पुत्र अपना दल का झंडा अपने गाड़ी में लगाकर चलता है। ऐसे में जनता समझ नही पा रही है की कौन सी पार्टी जनता की हितकर है कौन नेता सही है किस पार्टी को वोट किया जाय।ऐसे असमंजस की स्थित में अच्छी और सच्चे नेता को आगामी चुनाव में खमियाजा भुगतना पड़ सकता है।बारा, शंकरगढ़ की स्थानीय जनता ने मीडिया के माध्यम से सभी राजनीतिक दलों से निवेदन कर कहा है कि ऐसे घुसपैठियों, निकृष्ठ स्वार्थियो से होशियार रहें। जो व्यक्ति अपना निजी स्वार्थ सिद्ध करने के लिए ऐसा आचरण करके अपने चचेरे भाई सहित अन्य की संपत्ति को हड़पते फिर रहा हो ऐसे गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले स्वार्थी नेताओं पर क्षेत्र की जनता कैसे विश्वास करें। विश्वसनीय सूत्रों की माने तो सेंट्रल अकादमी स्कूल की दाखिल खारिज गलत ढंग से विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से करवा कर रौब गांठते फिरता है। जबकि विद्यालय भी सरकारी जमीन पर बगैर एनओसी के बनवाया है। बहरहाल इस तरह के उठ रहे सवालों के पीछे क्या सच्चाई है यह जांच का विषय है।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.