कुशलगढ़| इन दिनों बाँसवाड़ा चिकित्सालय में रक्त की कमी लगातार बनी हुई है। रक्त की कमी के कारण थैलेसीमिया पेशेंट्स इमर्जेंसी रक्त केसेज में लगातार रक्त की जरूरत बन रही है ऐसे में सपना फाउंडेशन परिवार के आग्रह पर रक्तवीर लगातार रक्तदान कर रहे है।
आज स्व. अशोक यादव चिडियावासा की प्रथम पुण्यतिथि पर परिवार के सदस्यों द्वारा रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। परिवार के सदस्य भगवती लाल यादव कल्पेश यादव राहुल यादव राजेन्द्र यादव शंकरलाल यादव द्वारा महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा पहुँचकर रक्तदान किया गया। वही सपना फाउंडेशन नियमित रक्तदाता सुरेश मीणा द्वारा रक्त अल्पता की खबरों को देखकर अपने मित्रो के साथ ब्लड़ बैंक पहुँचे और रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले रक्तविरो में विश्वास चौहान पंकज वशिष्ठ विभा पण्ड्या द्वारा हर घर रक्तवीर अभियान को आगे बढ़ाते हुए रक्तदान किया। इस दौरान सपना फाउंडेशन कॉर्डिनेटर रोहित निनामा सुभाष मईड़ा राजू यादव दीपक यादव उपस्थित रहे।
सपना फाउंडेशन टीम द्वारा समस्त जिलेवासियों से आह्वान किया गया कि संकट के इस समय मे अपनी जिम्मेदारी समझते हुए रक्तदान हेतु आगे आये व रक्तदान करे।