श्रीमद् भागवत कथा मे भागवता आचार्य ने मंगलवार को बड़े रोचक प्रसंग सुनाएं


गंगापुर सिटी |गणेश नगर खंडेलवाल मैरीज होम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा मे भागवता आचार्य ने मंगलवार को बड़े रोचक प्रसंग सुनाएं। जिनमें रास पंचाध्याय का वर्णन कर रास के द्वारा भगवान गोपी रुप जीवों को ईश्वर की प्राप्ति के बारे में बताते हुए कहा कि गोपियां जीव रूपी है उन्होंने कृष्ण ईश्वर को प्राप्त करने के लिये भक्ति की। उसके बाद ही उन्हें ईश्वर की प्राप्ति हुई। कथावाचक ने द्वारिका लीला का भी बडा ही सुंदर प्रसंग व भगवान कृष्ण रुकमणी के विवाह की सुंदर कथा का संगीत मय वर्णन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। खचाखच भरे कथा पांडाल में सैकड़ो महिला पुरुष श्रोतागणों व यजमान वैद्य लड्डू लाल शर्मा, ,रमेश चंद, सुरेश चंद्र, विष्णु दत्त , गिरीश कुमार मनीष कुमार डॉ केशव ,सहित शिवचरण (अन्ना )शर्मा आदि उपस्थित रहे


यह भी पढ़ें :  Sawai Madhopur : मिशन लाईफ थीम पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now