Advertisement

भारतपति हनुमानजी में भागवत आज संपन्न

भारतपति हनुमानजी में भागवत आज संपन्न

देश में शांति सनातन धर्म से

प्रतापगढ़| भारत पति हनुमानजी मंदिर में कथा में पंडित निरंजन शर्मा ने कहा कि सिर्फ सनातन संस्कारों से ही परिवार में सुख शांति संपन्नता आ सकती है l और देश में शांति का मूल सिर्फ सनातन धर्म ही है। श्री खाटूश्याम मंदिर श्री राम मन्दिर निर्माण हेतु श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान कथा का आयोजन आज संपन्न हुआ। पं. निरंजन शर्मा (शास्त्री) (गादोला वाले)के मुखारविन्द से कथा का आयोजन किया गया जिन्होंने कथा में आई पूरी राशि श्री राम मन्दिर श्री श्याम मन्दिर निर्माण हेतु भेट की। भागवत कथा में राजा परीक्षित- मोक्ष की कथा और श्री कृष्ण-सुदामा मित्रता की कथा प्रसंग सुनाए l इस प्रसंग से कई भक्त बड़े उत्साहपूर्ण रूप से भाव विभोर हो गए l यजमान ने पोथी पूजा की l हनुमान महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम सुन्दर सोनी समाजसेवी सनातन धर्म समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश ओझा, आदि ने पं. निरंजन शर्मा को पगड़ी, शॉल, श्रीफल, ऊपरना, ओढा कर तस्वीर भेंट कर राधाकिशन पालीवाल,ओम प्रकाश ओझा ने सम्मानित किया। इस अवसर पर चन्द्रशेखर मेहता ओमप्रकाश वेष्णन दिलखुश पाटीदार लोकेन्द्रसिंह परिहार मुकेश भावसार आलोक शर्मा किरीट शर्मा गोविंद पंचोली यजमान चन्दनलाल मदनलाल सोनी,

केसरी व्यायाम शाला के आनंद स्वरूप आर्य, भंवर सिंह यजमान प्रेम कुँवर अमरसिंह, हरिशंकर वैरागी,विजय वैरागी पुजारी गोपाल बाथरा आदि सभी को व्यासपीठ से ऊपरना ओठाकर स्वागत सम्मान किया गया। संचालन राजेश तोमर ने किया। गोवर्द्धन धनगर ने गादोला में आयोजित होने वाली कथा के लिए निमंत्रण दिया।