विधायक रामविलास मीणा को भेंट की भगवत गीता


विधायक रामविलास मीणा को भेंट की भगवत गीता

लालसोट 17 दिसम्बर। नवनिर्वाचित विधायक रामविलास मीणा को डूंगरपुर स्थित उनके निवास पर जाकर पंडित श्याम भारद्वाज ने भगवत गीता भेंट की।
पंडित श्याम भारद्वाज ने कहा कि गीता हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। गीता के द्वारा हमें इस जीवन में धर्म कर्म पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने घर-घर गीता वितरण अभियान शुरू कर धर्म और कर्तव्य सीख देने का संकल्प लिया है। उन्होंने समस्त निर्वाचित भाजपा विधायक और सरकार से गीता के अनुसार धर्म और कर्तव्य पथ पर चलने की प्रार्थना की। आगामी एकादशी को गीता जयंती पर्व पर सभी से भागवत गीता को पढ़कर अपने जीवन में इसे उतारने की प्रार्थना की है। इस अवसर पर पंचायत शिक्षक धर्मेंद्र तिवाड़ी भी मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now